हरदोई, नवम्बर 22 -- बिलग्राम। बिलग्राम-कन्नौज मार्ग पर जरसेनामऊ गांव के पास शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में घायल दो युवकों का शनिवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। हादसा उस समय हुआ था जब ईंट लादकर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने दो बाइकों को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में ग्राम सुनारी पुरवा निवासी रजनीश और मदनपाल गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार अखिलेश, निवासी रसूलाबाद कानपुर देहात घायल हैं और उनका उपचार जारी है। कोतवाल अरविंद राय ने बताया कि परिजनों की ओर से ट्रैक्टर चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। चालक की तलाश की जा रही है और रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...