पीलीभीत, जनवरी 16 -- पूरनपुर। असम हाईवे पर हुए हादसे में मरे दोनों भाईंयों का गुरुवार की देर शाम जब शव पहुंचे तो घर में कोहराम मच गया। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा। देर रात दोनों शवों को गमगीन महोल में सुपर्द ए खाक किया गया। असम हाईवे पर गांव गडवाखेडा में बुधवार देर शाम अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर गांव जोगराजपुर निवासी मोहम्मद बख्श और उनके छोटे भाई मोहम्मद अजीम की दर्दनाक मौत हो गई थी। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद जब दोनों भाइयों के शव देर शम गांव पहुंचे तो पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। एक साथ दो मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। घर पर सांत्वना देने वालों की भीड़ जुट गई। दो जवान बेटों की एक साथ मौत होने से माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। वहीं बख्श मोहम्मद की पत्नी बेसुध हो गई। बख्श के छोटे बच्चों के सिर से पिता का स...