लखीमपुरखीरी, नवम्बर 16 -- बिजुआ, संवाददाता। सड़क हादसे में मृत तीनों दोस्तों का अंतिम संस्कार देर शाम किया गया। हादसे के बाद से ही परिवारों में कोहराम मचा है। पुलिस ने हादसे के आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार देर रात पलिया से घर लौट रहे तीन दोस्त रोहित, संदीप और हसीब की भीरा नहर के पास सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसे के बाद तीनों परिवारों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। तीनो पर घरों को संभालने की जिम्मेदारी थी। रोहित के पास न तो रहने को मकान है न जीवकोपार्जन के लिए कृषि योग्य जमीन। वहीं हसीब और संदीप की एक साल पूर्व शादी हुई थी। उनकी मौत से पूरा घर बिखर गया है। हादसे के बाद तीनों के परिवारों में कोहराम मचा है। तीनों के शव अपने अपने घर पहुंचे तो घरों में चीख पुकार मच गई। बॉक्स रोहित के परिवार की बच्ची क...