मेरठ, अक्टूबर 10 -- सरधना गुरुवार दोपहर गमगीन माहौल में गोमतीनगर निवासी जमील के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। जमील का पोस्टमार्टम पुलिस ने कराया, जिसमें मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। पुलिस ने उसका बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया है। परिजनों ने जमील की हत्या कर शव यहां फेंकने की आशंका जताई है। पुलिस भी मामले को हत्या मानकर चल रही है। परिजनों ने पुलिस ने सही खुलासे की मांग की है। नगर के मोहल्ला गोमतीनगर निवासी जमील पुत्र हफीज चार दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। बुधवार को जमील का शव तहसील रोड पर माइनर के निकट प्लाट में पड़ा मिला था। परिजनों ने शव की शिनाख्त की थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया था। गुरुवार सुबह उसका पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें जमील की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया। जिसके चलते पुलिस ने उसका बिसर...