प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले चाचा और भतीजे के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। सांगीपुर थाना क्षेत्र के हर्षपुर कोटवा निवासी 45 वर्षीय अनिल मिश्र व भतीजे 15 वर्षीय चेतन मिश्र बीते बुधवार को इलाज के लिए रायबरेली जनपद स्थित एम्स गए थे। वहां से लौटते समय रायबरेली जनपद में ही भदोखर इलाके में सामने से आ रही कार की टक्कर से दोनों की मौत हो गई थी। गमगीन माहौल में परिजनों ने दोनों शवों का श्रृंगवेरपुर के गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...