बिजनौर, सितम्बर 11 -- ग्राम नयागांव निवासी राहुल उर्फ रवि के 8 वर्षीय पुत्र हर्षित का पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा और गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार को 8 वर्षीय मासूम हर्षित का शव गांव पहुंचा तो चारों ओर शोक की लहर छा गई परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ था। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था। पूरा गांव मासूम की मौत पर आंसू बहा रहा था। दरअसल मंगलवार को घर में घुसकर गुलदार बालक को उठाकर ले गया। घायल अवस्था में बालक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो चुकी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...