पीलीभीत, मई 4 -- बरखेड़ा, संवाददाता। गमगीन माहौल में दंपति का एक ही चिता पर शनिवार को अंतिम संस्कार हुआ। शवयात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। एक साथ दोनों की शवयात्रा देखकर हर किसी की आंखें नम थीं। साले का अंतिम संस्कार उसके गांव में हुआ। गांव बर्रामऊ निवासी विनोद कुमार (32) उनकी पत्नी राखी और नवादा करैया निवासी साले सुनील कुमार की शुक्रवार को सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि विनोद का पुत्र अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। शनिवार को दोपहर बाद जब दंपति के शव एक साथ गांव पहुंचे तो उनके घर में कोहराम मच गया। जिसने सुना वही उनके घर की ओर दौड़ पड़ा। बड़ी संख्या में लोग उनके घर के बाहर एकत्र हो गए। दोनों की एक साथ अर्थियां उठीं, तो हर तरफ चीतकार शुरू हो गया। बाद म...