मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- मुरादाबाद। ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सरकड़ा परम में बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद बिजनौर के शिवाला कला के गांव फिना रामपुर में कोहराम मच गया। बुधवार दोपहर बाद जब तीनों शवों गांव पहुंचे तो परिवार के लोग दहाड़े मार मारकर रोने लगे। वहां मौजूद परिजनों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों के आंख के आंसू भी नहीं रुक रहे थे। कई महिलाएं तीनों शव देख बेसुध हो गईं। कुछ देर घर पर शव रखने के बाद एक साथ तीन अर्थी उठी तो उनके पीछे मानो पूरा गांव ही चल पड़ा। गांव के बाहर स्थित शमशान में तीनों चिता पास-पास लगाई गई। कविराज के छोटे भाई सोवेंद्र ने मुखाग्नि देकर तीनों का अंतिम संस्कार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...