मुजफ्फर नगर, मई 11 -- कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन हमले में गांव खाईखेड़ा निवासी मौ.साहिब व उसकी भतीजी आयशा नूर की मौत हो गई थी। रविवार को गमगीन माहौल में दोनों के शवों को सुपुर्द खाक कर दिया गया। एसडीएम ने गांव में पहुंचकर परिवार के लोगों से जानकारी ली। वहीं गणमान्य व्यक्तियों ने अंतिम यात्रा मे शिरकत कर परिजनों को सांत्वना दी। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव खाईखेड़ा निवासी मौ. साहिब व उसकी दूधमुंही भतीजी आयशा नूर की कश्मीर के राजौरी मे शनिवार की सुबह पाकिस्तान द्वारा किये गये हमले मे मौत हो गई थी। रविवार की सुबह दोनों के शव गांव पहुंचे, जहां उन्हें गमगीन माहौल मे सुपुर्दे खाक किया गया। खाईखेड़ा निवासी शाहिद के चार बेटे जम्मू-कश्मीर के राजौरी में वाहनों मे डेटिंग कार्य व सेलून का काम करते है। पहलगाम में आतंकवादियों द्वा...