मेरठ, फरवरी 18 -- दाहा के धनौरा टीकरी गांव में आरएएफ के जवान एवं पत्नी का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। गांव में परिजनों ने इस दुखद घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की। अधिकारियों द्वारा आश्वासन मिलने पर राजकीय सम्मान के साथ आरएएफ जवान व उसकी पत्नी का गांव के श्मशान में अंतिम संस्कार किया गया। पति-पत्नी की अर्थी एक साथ उठने पर हर किसी की आंखों से आंसू बह निकले। धनौरा टीकरी निवासी 108 आरएएफ बटालियन में हवलदार केशपाल ने रविवार को मेरठ स्थित आवास पर पत्नी प्रियंका व बेटी नव्या के साथ जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया था। दंपति की मौत हो गई, जबकि उपचार के बाद बेटी नव्या को बचा लिया गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद आरएएफ जवान केशपाल व उनकी पत्नी प्रियंका के शव को पैतृक गांव धनौरा टीकरी लाया गया। आरएएफ के कमांडेंट नरेंद्र सिंह के साथ जवान जैसे ही शव ल...