लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- सोमवार को चेहल्लुम का दिन तेज बारिश के साये में गुज़रा। रविवार देर रात चौक पर रखे गए ताज़िए सोमवार को तय समय पर कर्बला में सुपुर्द-ए-ख़ाक किए गए, लेकिन लगातार हो रही झमाझम बारिश ने त्यौहार की रौनक को फीका कर दिया। आसमान से गिरती तेज बूंदों और कीचड़ से लबालब रास्तों के बावजूद अकीदतमंदों का जोश और जज़्बा बरकरार रहा। हर तरफ गम और अकीदत का माहौल था, जिसमें लोग या हुसैन की सदाओं और धार्मिक कलाम पढ़ते हुए कर्बला की ओर बढ़ते रहे। बारिश से बचाव के लिए ताज़ियों पर झिल्ली और त्रिपाल डालकर उन्हें कर्बला तक पहुंचाया गया। कई जगह पानी भर जाने से ताजिया दफन की जगह तक पहुंचना मुश्किल हो गया। अकीदतमंद बारिश में भीगते हुए, अपने कपड़े ऊपर उठाकर, बच्चों और बुजुर्गों को सहारा देते हुए कर्बला पहुंचे। रास्तों में जगह-जगह कीचड़ और पानी ज...