दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा। भाकपा (माले) के गौड़ाबौराम के प्रखंड सचिव मनोज यादव की सड़क दुर्घटना में मौत की सूचना पर भाकपा (माले) परिवार में शोक की लहर दौर पड़ी। माले नेताओं की टीम ने उनके तेनुआ स्थित आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। श्री यादव की अंतिम यात्रा में भाकपा (माले) राज्य कमेटी सदस्य अभिषेक कुमार, शनिचरी देवी, आरवाईए के राज्य सह सचिव संदीप चौधरी, व्यावसायिक महासंघ के नेता ईश्वर दयाल सिंह, कर्मचारी नेता फतह आलम, इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां, जिला स्थाई समिति सदस्य अशोक पासवान, बिरौल प्रखंड सचिव बैद्यनाथ यादव, माले नेता रोहित सिंह, प्रिंस राज, राजू कर्ण, मुखिया विश्वंभर पासवान आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...