पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- पूरनपुर। श्री जय दुर्गा क्रिक्रेट टूर्नामेंट समिति की ओर से आयोजित प्रतियोगिता का सपा नेता राजकुमार राजू ने शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाडियों को खेल की भावना से खेलने की बात कही। गभिया सहराई में श्री श्री जय दुर्गा क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के तत्वावधान में भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सयुस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू का आयोजक समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। राजकुमार राजू ने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, भाईचारा और एकता की भावना को मजबूत करता है। ऐसे आयोजन गाँव-गाँव में समाज को जोड़ने और नई ऊर्जा देने का काम करते हैं। ग्राम महाराजपुर और गभिया सहराई के बीच एक रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें दोनों ट...