अलीगढ़, जुलाई 15 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गभाना के ख्यामई में विकसित हो रहे औद्योगिक अस्थान में 33 केवीए की लाइन बिछाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। काफी दिनों से जगह को लेकर मामला रुका हुआ था। अब मामला साफ होने के बाद जल्द 33 केवीए की लाइन बिछाई जाएगी। पावर कारपोरेशन ने भार भी स्वीकृत कर दिया है। 33 केवीए की लाइन को लेकर ख्यामई में बिजलीघर का निर्माण कराया जा रहा है। औद्योगिक अस्थान ख्यामई को लेकर 93 निवेशकों ने जमीन के लिए बोली लगाई है। जमीन खरीदने को लेकर बोली लगाने वालों को मुख्यमंत्री ने आवंटन पत्र भी आवंटित कर दिया है। अब इसकी रजिस्ट्री कराई जानी है। रजिस्ट्री से पहले पावर कारपोरेशन 33 केवीए की लाइन डालने का काम करेगा। 33 केवीए की लाइन के लिए ख्यामई में बिजलीघर का निर्माण कराया जाएगा। 33 केवीए की लाइन के बाद 11 केवीए की लाइन डाल...