अलीगढ़, जुलाई 24 -- गभाना में ऑटो चालक यातायात नियमों को रख रहे ताक पर n ऑटो चालकों को नहीं है यातायात नियमों की जानकारी n सवारी के लिए रोक देते हैं टेंपो, पीछे चल रहे वाहन सवार की जान का खतरा n कृष्ण प्रताप सिंह गभाना, संवाददाता। कस्बे में चलने वाले ऑटो चालकों द्वारा हो रही मनमानी का सामना अन्य वाहन स्वामियों को करना पड़ रहा है। ऑटो चालकों की लगातार मनमानी से अब लोग परेशान होने लगे है। सड़क पर सरपट दौड़ते इन ऑटो से गभाना का यातायात तो प्रभावित होता है, इसके अलावा राह चलते लोगों को भी कई प्रकार से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऑटो चालक यातायात नियमों को पूरी तरह से ताक पर रखे हुए हैं। कभी-कभी तो ऐसा लगता है कि उन्हें यातायात नियमों की जानकारी है भी या नहीं। अक्सर कर ऐसे ऑटो चालक नई उम्र के युवा होते हैं। उन्हें न तो पुलिस प्रशासन से...