अलीगढ़, दिसम्बर 16 -- अलीगढ़। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा अलीगढ़ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक नगर से मिला। गभाना टोल प्लाजा पर एससी एसटी एक्ट का डर दिखाकर अवैध वसूली की शिकायत की। जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गभाना थाना के तहत एनएच 91 स्थित टोल प्लाजा पर आए महिला कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली कराई जाती है। आरोप है कि यदि अवैध वसूली का विरोध किया जाता है तो इन महिला कर्मचारियों को वाहनों के आगे खड़ा कर दिया जाता, जिसकी रिकॉर्डिंग कैमरों द्वारा हो रही होती है। आरोप है कि अब टोल कर्मियों का यह पूरा गैंग सक्रिय हो जाता है। वाहन वालों के खिलाफ थाने में एससी एसटी एक्ट में झूठा प्रार्थना पत्र देकर पैसे की उगाही का खेल शुरू होता है। थाने में मुकदमे भी दर्ज कराए गए है...