वाराणसी, नवम्बर 30 -- शिवपुर संवाद। ग्रामीण महिलाओं को लोन देने वाली स्पंदना स्फूर्ती फाइनेंशियल लिमिटेड के 11 कर्मचारियों के खिलाफ रविवार को शिवपुर थाने में 24.18 लाख रुपये गबन का केस दर्ज किया गया। आरोपियों में शिवपुर, आशापुर और चौबेपुर शाखा के कर्मचारी हैं। कार्रवाई सीपी के निर्देश पर हुई। कंपनी के क्लस्टर मैनेजर वसीम अहमद ने पुलिस आयुक्त से शिकायत की थी। वसीम अहमद ने बताया कि महिला ग्राहकों से लगातार आ रही अनियमितता की शिकायतें आ रहीं थीं। जांच में पता चला कि शिवपुर शाखा प्रबंधक अनुज कुमार और लोन अधिकारी रवि शंकर ने ग्राहकों को भरमाकर कंपनी के नियमों के विपरीत कलेक्शन कराया। ऐसे में तीनों शाखाओं की जांच कराई गई। ऑडिट टीम ने पाया कि शिवपुर शाखा के ब्रांच मैनेजर अनुज कुमार, लोन अधिकारी रविशंकर, अंकुश मौर्या, राहुल सिंह, विनय कुमार यादव,...