बदायूं, जुलाई 18 -- बदायूं, संवाददाता। अलापुर नगर पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया। जांच कमेटी ने भ्रष्टाचार में लिप्त चेयरमैन हुमा बी को दोषी करार दिया। जिसमें करोड़ों के गबन के मामले में शासन स्तर रिपोर्ट पहुंची और फिर शासन ने चेयरमैन पर शिकंजा कस दिया। शासन का आदेश आते ही डीएम ने चेयरमैन की वित्तीय एवं प्रशासनिक पॉवर सीज कर दी है। जिसके बाद दातागंज एसडीएम धर्मेंद्र सिंह को अलापुर का प्रशासक नियुक्त किया है। गुरुवार को डीएम अवनीश कुमार राय ने आदेश जारी किया है। जिसमें डीएम अवनीश कुमार राय ने दातागंज एसडीएम धर्मेंद्र कुमार सिंह को अलापुर का प्रशासक नियुक्त किया है तो वहीं चेयरमैन हुमा बी की अलापुर नगर पंचायत से वित्तीय एवं प्रशासनिक शक्तियों को सीज कर दिया है। जवाब देने, दोष मुक्त होने तक यह पॉवर सीज रहेगी, तब तक के...