अयोध्या, नवम्बर 11 -- मवई, संवाददाता। मवई ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम बीबीपुर में पंचायत भवन निर्माण में फर्जीवाड़ा और सरकारी धन के गबन का मामला प्रकाश में आया है। मामले में अफसरों से न्याय न मिलने पर पीड़ित ने अदालत की शरण ली और दातल ने प्रधान शिवकुमार और सचिव अमित गुप्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया है। पूर्व प्रधान पति इम्बिसात अहमद के अधिवक्ता अरशद शेरा के जरिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दाखिल करते हुए आरोप लगाया कि वर्ष 2015 से 2020 के बीच उनकी पत्नी के प्रधान कार्यकाल में दो कमरों वाले पंचायत भवन का निर्माण तत्कालीन सचिव रजनीश वर्मा की देखरेख में कराया गया था। भवन की छत तक का कार्य पूरा हो गया था, लेकिन एक लाख 67 हजार 576 रुपए की राशि भुगतान लंबित रह गई। इस बीच नए प्रधान का चुनाव हो गया। आरोप है कि प्रधान और सचिहव ने पूर्व...