मोतिहारी, जुलाई 6 -- पताही, निसं। पताही पुलिस ने 54 लाख रुपये की सरकारी सम्पति गबन मामले में चार अभियुक्तों के घर इश्तेहार चस्पाया। पताही पूर्वी पैक्स में वर्ष 2023- 24 में धान खरीद में 245 एमटी धान का गबन कर लिया गया था। जिसका सरकारी मूल्य लगभग 54 लाख रुपये के करीब है। पताही प्रखंड के वरीय सहकारिता प्रसार पदाधिकारी गौरव रंजन ने पताही थाना में विगत वर्ष सितंबर माह में पैक्स अध्यक्ष, प्रबंधक व प्रबंधकारिणी के सदस्यों पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। तब पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक द्वारा जमानत करा लिया गया। पर प्रबंधकारिणी के सदस्यों की जमानत नहीं हो पाई। जिसमें से पुलिस ने विगत दिनों दो सदस्य राजेश मंडल व सतेंद्र मंडल को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि अन्य चार प्रबंधकारिणी सदस्यों के द्वारा अभी तक न्यायालय ...