फरीदाबाद, अगस्त 27 -- फरीदाबाद। एनआईटी तीन स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल सतीश अहूजा के खिलाफ एसजीएम नगर थाना की पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पूर्व प्रिंसिपल ने अपने कार्यकाल के दौरान सवा चार करोड़ रुपये से अधिक का गबन किया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार एनआईटी तीन में डीएवी शताब्दी कॉलेज है। कॉलेज एक गैर-सहायता प्राप्त संस्थान है। साथ ही यहां कार्यरत कर्मचारियों को 95 फीसदी तक वेतन अनुदान राज्य सरकार की ओर से दिया जाता है। कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल डॉ. नरेन्द्र कुमार ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि बीते दिन कॉलेज प्रबंध समिति की एक आंतरिक लेखा टीम ने कॉलेज का ऑडिट किया था। उसमें पाया गया कि पूर्व प्रिसिंपल सतीश अहूजा अपने अन्य जानकारों के साथ मिलीभगत कर करोड़ों का गबन किया। आरोप है कि...