शाहजहांपुर, अगस्त 11 -- शाहजहांपुर। निपुण हॉस्पिटल के करोड़ों रुपए के गबन मामले में कार्रवाई न होने से नाराज चिकित्सक डॉ. नीरज अग्रवाल ने शनिवार को एसपी से मुलाकात कर पूरी बात बताई। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि मेडिकल स्टोर में मनमोहन गुप्ता व विवेक कुमार द्वारा दवाइयों में करोड़ों की गड़बड़ी की गई थी। सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद 15 दिन जांच चली, फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया। उन्होंने आरोप लगाया कि विवेचना अधिकारी पर आरोपी पक्ष से मिलने का संदेह है और जांच में अनावश्यक देरी की जा रही है। गबन से जुड़े सभी दस्तावेज देने के बाद भी कार्रवाई न होने पर उन्होंने एसपी से मामले का खुलासा कराने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...