बाराबंकी, जुलाई 21 -- रामसनेहीघाट। बनीकोडर विकास खंड के अमहिया गांव की प्रधान ने मनरेगा मजदूरी की धनराशि अपने पति और रिश्तेदारों के खाते में ट्रांसफर कर दिया। जांच में अनियमितता की पुष्टि होने पर जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कड़ा रुख अपनाते हुए ग्राम प्रधान व तत्कालीन सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिलाधिकारी की कार्रवाई से अन्य ग्राम प्रधानों में भी हड़कंप मचा हुआ है। गांव के उदयराज और विश्वनाथ ने कुछ दिन पूर्व डीएम से ग्राम प्रधान अनीता के खिलाफ शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने मनरेगा कार्यों में अनियमितताएं की हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता की संयुक्त जांच टीम गठित कर मामले की जांच कराई थी। जांच में सामने आया कि ग्राम प्रधान ने मनरेगा के तहत...