बदायूं, मई 5 -- ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का ऑडिट न करने पर ग्राम पंचायत पर तैनात तत्कालीन सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी के निर्देश पर सहायक खंड विकास अधिकारी लक्ष्मण सिंह ग्वाल ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस के साथ विभागीय जांच शुरू कर दी है। मामला ब्लाक जगत और थाना मूसाझाग क्षेत्र की ग्राम पंचायत उतरना का है। रविवार को जिला पंचायत राज अधिकारी ने भेजे आदेश के आधार पर एडीओ पंचायत ने तहरीर देकर मूसाझाग थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत उतरना के सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में लिखा है कि ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों के धन का हर वर्ष ऑडिट किया जाता है। ब्लॉक जगत की ग्राम पंचायत उतरना पर तैनात तत्कालिन सचिव माला पटेल पत्नी शिवेंद्र सिंह व श्यामलाल कश्यप को बीडीओ ...