रुद्रपुर, दिसम्बर 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मीना देऊपा की अदालत ने 10 लाख 69 हजार रुपये के गबन मामले में दो आरोपियों को दोषी करार देते हुए दो-दो साल के सश्रम कारावास और दस-दस हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है। एडीजीसी फौजदारी अनिल सिंह के मुताबिक, जिला सहायक निबंधक सहकारी समिति के आदेश पर हुई जांच के बाद सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) सुभाष चंद्र गहतोड़ी ने 13 मई 2011 को मुकदमा दर्ज कराया था। शिकायत में बताया गया कि साधन सहकारी समिति फौजी मटकोटा में तैनाती के दौरान महावीर सिंह चौहान और मिनी बैंक प्रभारी महेंद्र कुमार सक्सेना ने 10.69 लाख रुपये का गबन किया। निचली अदालत ने दोनों को तीन साल की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ आरोपियों ने वर्ष 2019 में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में अपील दायर की।...