कुशीनगर, दिसम्बर 16 -- कुशीनगर। खड्डा क्षेत्र के ग्राम रामपुर जंगल में एक दर्जन से अधिक आवासों से संबंधित धन अपने चहेते व्यक्तियों के खाते में भेजने के आरोपी रोजगार सेवक पर कार्रवाई न होने से लाभार्थियों में नाराजगी है। उन लोगों ने अनशन की चेतावनी दी है। रामपुर जंगल निवासी हीरा, बेचैनी, सोनमती, कौशल्या, तूफानी, यशोदा, उर्मिला, रूपा, कोहली आदि ने रोजगार सेवक पर आईजीआरएस के माध्यम से अपने आवास निर्माण में मनरेगा के अंतर्गत प्राप्त होने वाले 90 दिन का श्रमांश अपने संबंधी और चहेते व्यक्तियों के खाते में भेजकर लाखों रुपये के गमन का आरोप लगाया था। इसकी शिकायत आईजीआरएस के माध्यम से की थी। उसके बाद इस मामले की जांच एपीओ अभिषेक सिंह द्वारा की गई, जिसमें धनराशि को अन्य के खाते में भेजकर स्वयं उपयोग किए जाने का आरोप सही पाया गया। जांच के बाद ग्राम प...