बस्ती, सितम्बर 12 -- बस्ती। विकास खंड गौर की ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश यादव को आरोप-पत्र जारी किया गया है। यह आरोप-पत्र डीपीआरओ घनश्याम सागर ने जारी किया। सचिव पर आरोप है कि वर्ष 2022-23 में तैनाती के दौरान मनरेगा योजना के तहत गड्ढे की खुदाई और सफाई के नाम पर रुपये गबन कर लिया था, जिसके चलते सचिव, प्रधान और तकनीकी सहायक से गबन के धनराशि की बराबर-बराबर वसूली होनी है। अब सचिव के खिलाफ आरोप-पत्र जारी करते हुए एडीपीआरओ अरुण कुमार को जांच अधिकारी नामित किया गया है। डीपीआरओ घनश्याम सागर ने बृजेश यादव तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी इटबहरा विकास खंड गौर को दिए आरोप-पत्र में बताया कि जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा/डीएम ने गबन के मामले में दोषी मानते हुए एक लाख 42 हजार 115 रुपये के गबन के आरोप में वसूली प्रमाण-पत्र जारी किया है। इसके साथ विभागीय कार...