महाराजगंज, सितम्बर 19 -- महराजगंज, निज संवाददाता। विकास कार्यों के नाम पर लूट मचाने के आरोप में जिले के एक और प्रधान व एक सेक्रेटरी पर बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। सिसवा ब्लाक के सोनबरसा गांव में प्रधान संतरा और सेक्रेटरी बालेश्वर कुमार ने बिना कार्य कराए ही 269523 रुपये निकाल लेने का आरोप लगा। जांच में जब इसका खुलासा हुआ तो डीएम संतोष कुमार शर्मा ने प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव बालेश्वर कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। स्पष्टीकरण में जवाब संतोषजनक नहीं होने पर गबन की गई धनराशि की वसूली के साथ ही प्रधान का वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार भी छिन सकता है। सेक्रेटरी पर निलंबन व अन्य विभागीय कार्रवाई हो सकती है। सोनबरवा गांव निवासी संजय निषाद ने शिकायत की थी कि गांव में बिना कार्य कराए ही नाली मरम्मत, खड़ंजा, ग्राम सच...