मोतिहारी, दिसम्बर 26 -- बंजरिया एसं। बंजरिया पुलिस ने धान अधिप्राप्ति व सरकारी राशि गबन करने के आरोप में फुलवार के पैक्स प्रबंधक कलीमुल्लाह को गिरफ्तार किया है। वह प्रखंड के गोरिया गांव का रहने वाला है । गुरुवार की रात उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बंजरिया प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि बंजरिया प्रखंड के सहकारिता पदाधिकारी मारुति नंदन सिंह ने घटना को लेकर पांच अक्टूबर को बंजरिया थाने में आवेदन दिया था । आवेदन में बताया कि फुलवार गांव का पैक्स अध्यक्ष विनोद राय अपने कर्मी के साथ मिलकर 2534618.69 रुपये का गबन किया है । यह गबन वित्तीय वर्ष 2023-24 में किया गया है । जिसको लेकर बीसीओ ने पैक्स अध्यक्ष विनोद राय , पैक्स प्रबंधक कलीमुल्लाह, चंदेश्वर कुमार, वीणा देवी, श्यामाकांत कुमार , बिरजू राय , सरस्वती देवी , बलजीत राम , भीखम स...