सोनभद्र, जून 1 -- घोरावल, हिन्दुस्तान संवाद। भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी के शाखा प्रबंधक ने लोन के सदस्यों की सवा सात लाख रुपये धनराशि गबन के आरोप में दो कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के शमशेरपुर के बोझ गांव निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड कंपनी, जो इंडसइंड बैंक की सहायक शाखा है में पिछले एक वर्ष से घोरावल शाखा पर शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत है। कंपनी का प्रमुख कार्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में महिलाओं का समूह बनाकर लोन वितरण करना एवं निम्न ब्याज दर पर साप्ताहिक किस्त की प्रक्रिया है। इसके तहत शाखा के कर्मचारी लाल विहारी ग्राम नरगा रामगढ़ थाना पन्नूगंज ने बीते 28 अगस्त 2024 को उ...