लखनऊ, जुलाई 28 -- भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय के नृत्य एवं ताल वाद्य विभागाध्यक्ष ज्ञानेन्द्र दत्त बाजपेई और मनोज कुमार मिश्रा को निलम्बित कर दिया गया है। दोनों ही विभागाध्यक्षों को सीबीसीआईडी ने वित्तीय अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। भातखण्डे संगीत संस्थान में करोड़ों के घपले और भ्रष्टाचार में फंसे भरतनाट्य शिक्षक असिस्टेंट प्रोफेसर ज्ञानेन्द्र दत्त बाजपेई और तबला वादक मनोज कुमार मिश्रा के निलम्बन के आदेश कर दिए गए हैं। सीबीसीआईडी ने पांच दिन पहले दोनों शिक्षकों को 3.31 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितता के आरोप में गिरफ्तार किया था। इसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया था। नियमों के तहत गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपित शिक्षकों का निलम्बन होना चाहिए। इसके क्रम में अब भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय ने निलम्बन की कार्रवाई कर...