उन्नाव, जुलाई 19 -- उन्नाव। नगर पालिका में आउट सोर्सिंग से श्रमिक लगाने वाली फर्म पर सभासद गबन का आरोप लगा रहे हैं। सभासदों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होने कहा कि यदि गड़बड़ी पर कार्रवाई नहीं हुई तो शासन स्तर पर मामले की शिकायत की जाएगी। सभासदों का आरोप है कि आउट सोर्सिंग से श्रमिक लगाने करने वाली फर्म ने श्रमिकों के नाम पर 27 लाख का गबन किया है। बताया कि नगर पालिका ने एक फर्म को आउट सोर्सिंग से श्रमिक लगाने का ठेका दिया है। सभासदों का आरोप है कि फर्म की ओर से हर माह श्रमिक के 500 से लेकर 1300 रुपये काटती है और दिसंबर 2024 से अब तक ईएसआई और ईपीएफ का 27 लाख रुपये का गबन फर्म ने किया है। पूर्व में सभासदों ने इसकी शिकायत ईओ से की थी लेकिन नोटिस जारी करने के बाद प्रकरण ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है। नियमानुसार ईए...