सुल्तानपुर, जून 23 -- दोस्तपुर संवाददाता। दोस्तपुर विकास खंड के गांगूपुर गांव में सरकारी धन के गबन के गंभीर आरोपों के बाद पंचायत सचिव और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। गांगूपुर की प्रधान सरोजा देवी ने हैंडपंप रीबोर और इन्वर्टर-बैटरी खरीद में हजारों रुपये के गबन का आरोप लगाया था। जिसके बाद डीपीआरओ के आदेश पर एडीओ पंचायत ने जांच शुरू की। जांच अधिकारी ईश नारायण यादव ने मौके पर स्थलीय जांच करने के बाद कहा कि ग्रामीणों ने जांच में बताया कि हैंडपंप रीबोर नहीं हुआ है। इस संबंध में पंचायत सचिव सुनील कुमार को 20 जून को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अभी तक उन्होंने जवाब नहीं दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...