उन्नाव, अक्टूबर 27 -- उन्नाव। बार एसोसिएशन की वर्तमान कार्यकारिणी ने पूर्व कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारियों पर 76.22 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाया था। बीते दिनों हुई आम सभा की बैठक में दोनों पदाधिकारियों को एक माह के भीतर गबन की गई धनराशि जमा करने के निर्देश दिए गए थे। इसके बावजूद धनराशि जमा नहीं की गई। इसपर सोमवार को आम सभा की बैठक में अधिवक्ताओं ने पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला किया है। कचहरी परिसर में भगवान परशुराम, आचार्य विष्णु दत्त चाणक्य व राजा राव राम बक्स सिंह अधिवक्ता भवनों का निर्माण किया गया है। 28 फरवरी 2025 को बार एसोसिएशन के लिपिकों ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्रा व महामंत्री अनुज कुमार वाजपेई को शिकायती पत्र देकर पूर्व अध्यक्ष व महामंत्री पर भवन निर्मा...