हिन्दुस्तान ब्यूरो, दिसम्बर 14 -- आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपी पाटलिपुत्र सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के विकास पदाधिकारी (डीओ) भवेश कुमार सिंह गबन के भी आरोपी हैं। उनके खिलाफ बैंक प्रशासन ने पटना जिले के नौबतपुर थाने में वर्ष 2019 में करीब एक करोड़ रुपये के गबन की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। आय से अधिक संपत्ति मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इसकी जानकारी मिलने पर संबंधित प्राधिकार से केस की अद्यतन रिपोर्ट तलब की है। यही नहीं, गबन का आरोपी होने के बावजूद भवेश कुमार सिंह को वर्ष 2024 में प्रोन्नत कर स्केल तीन का पदाधिकारी बनाया गया। इसको लेकर भी बैंक से जवाब तलब किया गया है।राज्य से बाहर की संपत्तियां भी खंगाल रही ईओयू ईओयू सूत्रों के मुताबिक आरोपी डीओ के ठिकानों पर हुई जांच में उनकी राज्य के बाहर भी संपत्तियां होने की ज...