देवरिया, मई 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। शराब की दुकान संचालन के नाम पर गबन के दो अलग-अलग मामलों में अजय तिवारी व उसकी पत्नी पत्नी समेत चार के खिलाफ सीजेएम कोर्ट से गैरजमानती वारंट जारी हुआ है। एक मामले में अजय तिवारी व उसकी पत्नी समेत चार लोग आरोपी हैं जबकि दूसरे मामले में अजय तिवारी समेत तीन शामिल हैं। केस दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे हैं। लार थाना क्षेत्र के बरडीहा दलपत निवासी सीमा सिंह पत्नी अमरेश प्रताप सिंह की मझौलीराज व बनकटा के सिकटीया में अंग्रेजी शराब की दुकान चलती थी। दी गई तहरीर में सीमा सिंह ने कहा था कि उनके शराब के दुकान पर शराब महुआनी रोड स्थित रीना केडिया के गोदाम से आता था। जिसका मैनेजर अजय तिवारी पुत्र चुम्मन तिवारी निवासी रामगुलाम टोला था, अजय ही रूपयों के लिए शराब की दुकानों पर आता-जाता था। आरोप है कि अज...