बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। ग्राम पंचायत धनेली में सरकारी धन के गबन में प्रधान और तत्कालीन सचिव प्राथमिक जांच में दोषी पाए गए हैं। जांच टीम को नाली निर्माण आदि कुछ ऐसे कार्य मौके पर नहीं मिले, जिनके नाम पर पैसे निकाले गए हैं। टीम अब अपनी रिपोर्ट डीएम को देगी। उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शेरगढ़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत धनेली में करीब 50 लाख रुपये के गोलमाल की डीएम के यहां शिकायत हुई थी। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि ग्राम प्रधान ने सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। नाली निर्माण, हैंडपंप रिबोर, रिपेयर, पंचायत भवन की मरम्मत आदि के नाम पर पैसे निकाले गए मगर उनको खर्च नहीं किया गया। दिव्यांग और सामुदायिक शौचालय के निर्माण में घटिया सामग्री लगाई गई है। सीसीटीवी कैमरे के नाम पर 202414 रुपये निकाले गए, जबकि गांव में कहीं कैमरा लगा ...