लखनऊ, जून 11 -- सिद्धार्थनगर में गबन कर मुम्बई भाग निकला था 50 हजार रुपये इनाम घोषित किया था पुलिस ने एसटीएफ ने चारबाग फुट ओवरब्रिज के पास पकड़ा लखनऊ, विशेष संवाददाता सिद्धार्थनगर में 12 लाख रुपये गबन के मामले में फरार गेंहू क्रय केन्द्र प्रभारी शुभम कुमार चौधरी को एसटीएफ ने मंगलवार देर रात लखनऊ में चारबाग फुट ओवर ब्रिज के पास गिरफ्तार कर लिया। उस पर 50 हजार रुपये इनाम घोषित था। वह सिद्धार्थनगर में पिछले साल गबन का मुकदमा दर्ज होने पर मुम्बई भाग गया था। उसके लखनऊ में होने की भनक लगते ही एसटीएफ ने उसे पकड़ लिया। एसटीएफ के मुताबिक, बस्ती के रुधौली निवासी शुभम कुमार चौधरी सोहराब राइस मिल बस्ती में काम करता था। यहीं से उसे सरकारी धान-गेंहू क्रय केन्द्र सिद्धार्थनगर का प्रभारी बनाया गया था। उसकी तैनाती के दौरान ही खरीद-फरोख्त में 12 लाख रुपये ...