उन्नाव, अक्टूबर 29 -- उन्नाव,संवाददाता। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता भवनों के निर्माण और आवंटन में लाखों की वित्तीय अनियमितताओं का मामला गरमाता जा रहा है। इस प्रकरण में निवर्तमान अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला और निवर्तमान महामंत्री अरविन्द कुमार दीक्षित पर कुल 76,22,017 रुपये के गबन का आरोप लगा है। बुधवार को वर्तमान बार अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्र व महामंत्री अनुज कुमार बाजपेयी ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक उन्नाव को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने की मांग की। अधिवक्ताओं की सहूलियत के लिए कचहरी परिसर में भगवान परशुराम, आचार्य विष्णु दत्त चाणक्य व राजा राव राम बक्स सिंह अधिवक्ता भवनों का निर्माण किया गया है। पूर्व कार्यकारिणी के अध्यक्ष, महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियों पर 76.22 लाख रुपये घालमेल करने के आरोप लगे थे। जिसके बाद...