बुलंदशहर, अप्रैल 21 -- ककोड़-जेवर मार्ग स्थित गांव मल्लपुर के बाग में 16 अप्रैल को लहूलुहान हालत में मिला शव गांव गफूरगढ़ी निवासी रोहताश (50वर्ष) का था। गुरुवार की देर शाम मृतक के पुत्र वीरू ने मोर्चरी पहुंचकर मृतक की शिनाख्त अपने पिता रोहताश के रूप में की। जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वीरू ने बताया कि उसके पिता ई-रिक्शा चलाते थे। 16 अप्रैल को वह घर से काम पर जाने के लिए कहकर गए थे। जिसके बाद वह घर नहीं लौटे। तलाश करने के दौरान उन्हें मल्लपुर के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिलने की जानकारी हुई। जिसके बाद उन्होंने मोर्चरी में पहुंचकर शिनाख्त की। वीरू ने अज्ञात लोगो पर पिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। चौकी प्रभारी सरवर खान ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना का ज...