पूर्णिया, अगस्त 6 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया में गन हाउस से गोली बेचने के फर्जीवाड़े मामले में खगड़िया के समाहरणालय में कार्यरत कार्यपालक सहायक को केहाट पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कार्यपालक सहायक की पहचान अविनाश कुमार के रूप में हुई है। वह खगड़िया समाहरणालय के आर्म्स सेक्शन में कार्यरत था। देर रात उसकी गिरफ्तारी खगड़िया समाहरणालय के समीप से की गई है। जिसे पुलिस पूर्णिया ले आई है। एसपी स्वीटी सहरावत ने आरोपी कार्यपालक सहायक से केहाट थाना में पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी जल्द दी जाएगी। -: अपराधी को उपलब्ध कराया था मृत व्यक्ति की गन लाइसेंस बुक: -बताया जाता है कि नगर निगम के समीप अवस्थित गन हाउस से जिस मृतक जगदीश कुमार निराला के लाइसेंस पर गोली बेची गई थी, वह लाइसेंस बुक ...