प्रमुख संवाददाता, जून 12 -- यूपी के मेरठ में गनहाउस पर बंदूकें सुधारने वाला कारीगर सारिक, अनिल बंजी गैंग का सदस्य और बड़ा हथियार तस्कर निकला। उसे एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है और 32 बोर की दो पिस्टल बरामद की है। सारिक खैरनगर में 2016 में बसपा नेता की हत्या में भी शामिल रहा था। एसटीएफ मेरठ यूनिट ने सारिक निवासी जाकिर कॉलोनी को घर से मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 32 बोर की दो पिस्टल बरामद की गई। सारिक, गुरबख्श गन हाउस मेरठ में हथियारों की मरम्मत करता था। उसने हर तरह की पिस्टल और रिवाल्वर समेत हथियार को ठीक करना और चलाना सीखा था। कुछ साल पहले सारिक, संजीव जीवा गैंग के सदस्य अनिल बंजी के संपर्क में आया। अनिल ने सारिक के साथ हथियार तस्करी का काम शुरू किया था। अनिल बंजी, सारिक, रोहन निवासी लोहड्डा बड़ौत समेत अन्य को साथ मिलाया। एसट...