मुंगेर, मार्च 19 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थाना की पुलिस ने अवैध हथियार और शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर बिन्दवारा अशोक नगर में नरेश साह के घर छापेमारी की। इस दौरान मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए गन फैक्ट्री संचालक नरेश साह को गिरफ्तार कर लिया। उसके घर से पुलिस ने 01 निर्मित पिस्टल, 04 मैगजीन, हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाला कई उपकरण तथा 30 कार्टून विदेशी शराब जब्त किया। हालांकि छापेमारी के दौरान नरेश साह के कई सहयोगी भागने में सफल रहे। नरेश साह का मोबाइल भी सहयोगी लेकर भाग गए। कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि छापेमारी के दौरान नरेश साह के घर से 01 निर्मित पिस्तौल, 04 मैगजीन के अलावा अवैध हथियार बनाने में प्रयुक्त होने वाला कई उपकरण बरामद किया। जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया। नरेश साह की घर की तलाशी के...