गुड़गांव, अप्रैल 26 -- सोहना, संवाददाता। गन प्वॉइंट पर ट्रक लूटने की योजना बनाते हुए पांच लोगों को काबू किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बाइक व हथियार भी बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। सोहना क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कुछ लोग सोहना तावडू रोड पर लूट की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस सोहना तावडू रोड पर खंडहर कमरे के पास पहुंचे जहां कुछ लोगों की आवाज आ रही थी जो ट्रक को हथियार के बल पर लूटने की योजना बना रहे थे। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को चारों तरफ से घेरा तो एक आरोपी ने पुलिस पर ही हथियार तान दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें काबू किया। आरोपियों की पहचान पिनगवां निवासी जावेद खान, मोहम्मद कैफ, अभिषेक सोनी, जासिम व साहिद के रूप में हुई। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार व बा...