अमरोहा, अक्टूबर 2 -- ओवरटेक कर बाइक सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर दो दोस्तों से मंगलवार शाम को 50 हजार रुपये लूट लिए। विरोध करने पर तमंचे की बट से हमला कर घायल कर दिया। वारदात से बौखलाई दो थानों की पुलिस ने सीमा का विवाद उलझाकर पीड़ितों को टरका दिया। आखिर में जांच पड़ताल के दौरान घटनास्थल अमरोहा देहात थाना क्षेत्र का निकला। लूट का शिकार युवकों ने अब एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं, पुलिस घटना को संदिग्ध बता रही है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव जलीलपुर बक्काल में किसान राकेश सिंह का परिवार रहता है। उनका बेटा रोहित मंगलवार शाम छह बजे गांव के रहने वाले नितिन के साथ डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव वाजिदपुर में विशाल के घर से उधार के रुपये लेने गया था। पैसे लेकर घर वापस लौटते समय जैसे ही दोनों च...