संभल, नवम्बर 26 -- संभल। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब बाइक सवार दो सशस्त्र बदमाशों ने शराब की दुकानों से कलेक्शन कर लौट रहे एजेंटों को गन प्वाइंट पर लेकर करीब आठ लाख रुपये और मोबाइल फोन लूट लिए। वारदात मुरादाबाद-संभल मार्ग पर फिरोजपुर पुल के पास हुई, जहां बदमाश अचानक पीछे से आए, एजेंटों की बाइक रुकवाई और तमंचा तानकर सारा कलेक्शन अपने कब्जे में ले लिया। बदमाश जाते-जाते बाइक की चाबी भी निकाल ले गए ताकि पीछा न किया जा सके। घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनुज तोमर के साथ सदर कोतवाली की पुलिस टीम भी पहुंची। कुछ ही देर में सीओ, एएसपी और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी ने लुटेरों की तलाश में पाँच टीमें गठित की हैं और सभी बि...