पीलीभीत, मार्च 11 -- सेंटरों से ट्रैक्टर ट्रालियों में ओवरलोड गन्न लेकर चीनीमिल को सप्लाई कर रहे हैं। प्रशासन इस ओवर लोड वाहनों पर कोई अंकुश नहीं लगा रहा है। जिससे इस ओवरलोड वाहनों से राहगीरों को भय दिखाई दे रहा है। किसान सहकारी चीनीमिल द्वारा सेंटर स्थापित किये गये। जहां से ट्रैक्टर ट्राली पर 250-300 कुन्तल तक गन्ना भरा जाता है और मार्ग पर तेजी से दौड़ा रहे हैं। मार्ग पर ब्रेकर पड़ने पर ट्रैक्टर दो फिट से तीन फिट तक आगे से उठकर चलता है। यदि कोई भी बाइक सबार या साइकिल सबार इन ट्रैक्टरों के आगे पहुंच जाये तो ट्रैक्टर बाइक सबारों के ऊपर ही गिर जायेगा और हादसा होने से टाला नहीं जा सकता लेकिन स्थानीय प्रशासन इन ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने में बिफल दिखाई दे रहा है। जिससे राहगीरों में प्रशासन के खिलाफ रोष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...