हापुड़, नवम्बर 23 -- कोतवाली रोड पर शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब गन्ने से भरा ट्रक डिवाइडर पर लगे बिजली के खंभे से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि खंभा पूरी तरह गिर गया, लेकिन संयोग से उस समय कोई राहगीर उसकी चपेट में नहीं आया और हादसा टल गया। घटना कोतवाली रोड स्थित एलआईसी कार्यालय के सामने हुई। ट्रक चालक गन्ने की ऊँचाई और सड़क के किनारे लगे खंभे की दूरी का अनुमान नहीं लगा पाया, जिसके चलते ट्रक का हिस्सा सीधे खंभे से टकरा गया। टक्कर लगते ही खंभा झुककर सड़क पर आ गिरा। उसी समय सड़क से कई लोग गुजर रहे थे, लेकिन सभी बाल-बाल बच गए। खंभा गिरते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने कहा कि यदि खंभा किसी वाहन या राहगीर पर गिरता तो गंभीर चोटें या जान माल की हानि भी हो सकती थी। लोगों ने ट्रक चालकों से सावधानी से वाहन ...