मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- कांठ-करनपुर मार्ग पर मंगलवार को ओवरलोड गन्ने की ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक पर बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। गांव जटपुरा निवासी मोहम्मद रफी अपनी पत्नी नरगिस को बाइक पर बैठाकर दवाई लेने कांठ जा रहा था। इसी बीच गांव दौलतपुर तिगरी के पास गन्ने से लदी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी, जिससे महिला नीचे गिरकर लहूलुहान हो गई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिलारी में भर्ती कराया गया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...