संभल, नवम्बर 18 -- राणा शुगर मिल के गन्ना केंद्र भरथल सिरसी से सोमवार को गन्ना लेकर मिल की ओर जा रहा एक ट्रैक्टर-ट्राला बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया। जैसे ही ट्राला नर्सरी के पास भरथल सिरसी पहुंचा, ट्राले पर लदा गन्ना ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से टकरा गया। टकराते ही लाइन में तेज स्पार्किंग हुई और गन्ने में आग लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। यदि आग फैलती तो ट्राला, चालक और आसपास मौजूद लोग गंभीर खतरे में पड़ सकते थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से इलाके में लटकी हाई टेंशन लाइन को सही ऊँचाई पर करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...